scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में कलह, जानिए CM Amarinder की डिनर पार्टी का पूरा हाल

Punjab Congress में कलह, जानिए CM Amarinder की डिनर पार्टी का पूरा हाल

कांग्रेस की कलह पंजाब में कम नहीं हो रही है. पंजाब में कलह कथा के नए नए पन्ने खुलते जा रहे हैं और सिद्धू- कैप्टन की जंग और दंग कर रही है. पंजाब में विवादित बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकारों को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन सिद्धू और कैप्टन अब भी अपने तेवर पर डटे हुए हैं. कैप्टन अमरिंदर ने विधायकों के साथ डिनर कर शक्ति प्रदर्शन किया तो सिद्धू ने विरोध करने वालों की ईंट से ईंट बजाने की धमकी दे डाली. माना जा रहा था कि पंजाब अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद सिद्धू विधानसभा चुनाव तक शांत बैठेंगे लेकिन पद मिलने के बाद कैप्टन और सिद्धू की तकरार और तीखी हो गई है. इस Video में जानिए सीएम अमरिंदर की डिनर पार्टी का पूरा हाल.

There seems no end in sight to Sidhu and CM Amarinder Singh's fight in Punjab. Sidhu's advisor, who made controversial statements in Punjab, had to resign. It was believed that everything will run smoothly in Punjab Congress after Sidhu was appointed Congress's Punjab chief. Watch this report.

Advertisement
Advertisement