पंजाब में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई फिर से जारी है, लेकिन इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से विधायकों को डिनर पर बुलाया गया और जिसमें अगले साल कैप्टन की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की गई. कैप्टन के नजदीकी और पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर पर डिनर रखा गया था. कैप्टन की डिनर डिप्लोमेसी से नवजोत सिंह सिद्धू खेमे को बड़ा झटका लगा है. कैप्टन के डिनर में सिद्धू खेमे के भी 10 विधायक दिखे. अब सिद्धू के पास सिर्फ 19 विधायक (4 कैबिनेट मंत्री) ही रह गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.