scorecardresearch
 

बॉर्डर पर तनाव: पंजाब की मान सरकार भी एक्शन में, हर हालात से निपटने की तैयारी... सरहद से सटे जिलों में पहुंच रहे मंत्री

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की अहम बैठक के बाद 10 कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में रवाना होंगे. जहां वह इमरजेंसी सर्विसेज को रिव्यू करें, ताकि आपात स्थिति में स्वास्थ्य, सुरक्षा और जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement
X
CM Bhagwant Mann. (Photo: PTI/File)
CM Bhagwant Mann. (Photo: PTI/File)

बॉर्डर पर तनाव के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार भी एक्शन में आ गई है. अब पंजाब सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही सीएम मान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के बाद 10 कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा के लिए रवाना होंगे. पंजाब सरकार ने ये कदम मौजूदा क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर उठाया है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 कैबिनेट मंत्रियों को कई सीमावर्ती जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां वह अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विसेज का निरीक्षण करेंगे.

इन मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

गुरदासपुर: मंत्री लालचंद कटारूचक और डॉ. रवजोत सिंह जिले में आपात सेवाओं की स्थिति का जायजा लेंगे.

अमृतसर: मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर में अस्पतालों, फायर स्टेशनों और राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

तरनतारन: मंत्री ललजीत भुल्लर और हरभजन सिंह ETO तरनतारन की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वह आपातकालीन तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

फिरोजपुर: मंत्री गुरमीत सिंह खुडियन और हरदीप मुंडियां फिरोजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों मंत्री इलाके में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

फाजिल्का: मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध को फाजिल्का की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वह आपात सेवाओं की उपलब्धता और प्रभावशीलता की जांच करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement