scorecardresearch
 
Advertisement

Sangit Ragi बोले- भारत ह‍िंदू राष्ट्र, MH Khan ने पूछा- संव‍िधान में कहां ल‍िखा है?

Sangit Ragi बोले- भारत ह‍िंदू राष्ट्र, MH Khan ने पूछा- संव‍िधान में कहां ल‍िखा है?

अफगानिस्तान में तालिबान ने घमासान मचा रखा है तो यहां भारत में तालिबान के नाम पर घमासान छिड़ गया है. ताजा विवाद गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर हो रहा है. जावेद अख्तर ने अपने बयान में RSS और उससे जुड़े संगठनों की तुलना तालिबान से कर दी है और यहां तक कह दिया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा दमनकारी है. जावेद अख्तर के बयान पर बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना नाराज है. शिवसेना ने सामना में जावेद अख्तर के बयान को गलत बताया है जबकि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता जावेद अख्तर के माफी ना मांगने तक उनकी फिल्में न चलने देने की धमकी दे रहे हैं. आज इसी मुद्दे पर बहस के दौरान संघ के जानकार संगीत रागी और बीएसपी नेता एमएच खान भिड़ गए. देखें ये बहस.

Stating that right-wing all over the world had an uncanny similarity, Javed Akhtar recently told a news channel that the Taliban and RSS shared a fascist ideology. This statement of Javed Akhtar created a political ruckus. During the debate on this issue, Sangit Ragi and MH Khan got into a furious discussion over 'Hindu Rashtra'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement