scorecardresearch
 
Advertisement

अब राजस्थान में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! कांग्रेस को सताया विधायकों के टूटने का खतरा

अब राजस्थान में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! कांग्रेस को सताया विधायकों के टूटने का खतरा

राजस्थान में राजनीतिक संघर्ष बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस में आने वाले 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए जोर पकड़ ली है. राजस्थान में हॉर्सट्रेडिंग के आरोप लग रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि- उनके और निर्दलीय विधायकों को बीजेपी की ओर से लालच दिया जा रहा है. कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये जैसी मोटी रकम तक की पेशकश की गई है. राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है. इससे पहले बीजेपी सेंधमारी न कर दे इसलिए कांग्रेस ने विधायकों को होटल में ठहरा रखा है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के हश्र को देखते हुए गहलोत कोई जोखिम नहीं मोल ले रहे. देखें वीडियो.

A full-blown political war has erupted in Rajasthan over the Rajya Sabha seat election. Fearing of poaching attempts by the BJP, Rajasthan Congress has moved its MLAs to a resort in Jaipur. CM Ashok Gehlot has claimed that BJP is offering Rs 25 crore to the MLAs, to switch sides. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement