scorecardresearch
 
Advertisement

कैप्टन अमर‍िंदर अपनी पार्टी बनाएंगे तो BJP करेगी सपोर्ट? देखें JP Nadda का जवाब

कैप्टन अमर‍िंदर अपनी पार्टी बनाएंगे तो BJP करेगी सपोर्ट? देखें JP Nadda का जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी को युवा को जगह देनी चाहिए. इस पर उन्होंने पंजाब में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात भी याद दिलाई. जेपी नड्डा से पूछा गया कि क्या कैप्टन अमर‍िंदर अपनी पार्टी बनाएंगे तो BJP करेगी सपोर्ट? इस पर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस में हैं, वो आहत हैं, उनकी इज्जत नहीं रखी गई, जितनी मिलनी चाहिए थी. देखें इस पर और क्या बोले जेपी नड्डा.

BJP president JP Nadda said at the India Today Conclave 2021, "We (BJP) are a party with an ideological background. On being asked will BJP support if Captain forms his own party? Watch what JP Nadda said.

Advertisement
Advertisement