scorecardresearch
 
Advertisement

Kirit Somaiya News: गृह सचिव के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म, सुनें क्या बोले किरीट सौमैया

Kirit Somaiya News: गृह सचिव के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म, सुनें क्या बोले किरीट सौमैया

पिछले कुछ दिनों से हनुमान चालीसा पर विवाद जारी है. इस दौरान हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र की सिय़ासी लड़ाई आज दिल्ली पहुंच गई है। सुबह सवा दस बजे दिल्ली में किरीट सोमैया के साथ महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं का दल गृह सचिव से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने हमले का मुद्दा उठाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की. इस दौरान अब ये बैठक खत्म हो चुकी है. इस वीडियो में जानें कि बैठक के बाद क्या बोले किरीट सोमैया? किस फैसले पर किया मंथन?

BJP leader Kirit Somaiya on Saturday alleged that he was attacked by Shiv Sena "gundas" and Mumbai Police refused to register his FIR. After He decided to visit delhi to discuss this with Home Secretary. Watch this video to know what he said after meeting ends.

Advertisement
Advertisement