scorecardresearch
 
Advertisement

क्या बोलीं Hema Malini, जब मंत्री Gulab Rao Patil ने कर दी उनके गालों की सड़क से तुलना

क्या बोलीं Hema Malini, जब मंत्री Gulab Rao Patil ने कर दी उनके गालों की सड़क से तुलना

Maharshtra के Minister और शिव सेना नेता Gulab Rao Patil Viral Video में मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया. विवाद खड़ा कर दिया. इस पर हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया भी आपको बताएँगे. लेकिन उससे पहले जानिए उन्होंने कहा क्या? असल में गुलाब राव पाटिल ने जिले की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी. इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है. गुलाब राव पाटिल सोशल मीडिया से लेकर महिला आयोग तक सबके निशाने पर आ गए हैं. मंत्री के इस बयान पर राज्य महिला आयोग ने आपत्ति जताई है.

Advertisement
Advertisement