scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban सरकार से Farooq Abdullah को कैसी उम्मीदें? देखें National Conference प्रवक्ता का जवाब

Taliban सरकार से Farooq Abdullah को कैसी उम्मीदें? देखें National Conference प्रवक्ता का जवाब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कहा है उन्हें तालिबान से बेहतर सरकार की उम्मीद है. शेख अब्दुल्ला की जयंती पर उन्होंने कहा तालिबान को इस्लामिक सिद्धातों को मानना चाहिए और दुनिया से अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए. श्रीनगर में एक कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान को अफगानिस्तान में इस्लामिक नियमों के आधार पर शासन करना चाहिए, दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि तालिबान हर किसी से इंसाफ करेगा. फारुक अब्दुल्ला के इस बयान पर बहस छिड़ गई है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता से पूछा कि फारूक अब्दुल्ला को तालिबान से कैसी उम्मीदें हैं. देखें इरफा जान ने क्या दिया जवाब.

National Conference chief Farooq Abdullah on Wednesday indirectly extended support to the Taliban saying he hopes the group delivers good governance and respect human rights in Afghanistan. The statement by Farooq Abdullah has sparked political debate, Watch how National Conference spokesperson Irfa Jaan defended Abdullah's statement. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement