scorecardresearch
 
Advertisement

गरीब मुस्लिमों को पैसे देकर पथराव कराती है BJP, दिग्विजय सिंह ने दी जानकारी

गरीब मुस्लिमों को पैसे देकर पथराव कराती है BJP, दिग्विजय सिंह ने दी जानकारी

जहांगीरपुरी में पत्थर फेंकने वाले ये लोग कौन थे? मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर ईंट रोड़े बरसाने वाले कौन थे? नीमच में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि उन्हें पता चल गया है कि पत्थर फेंकने वाले कौन लोग हैं. दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि ऐसी उन्हें शिकायतें मिली हैं. उनके पास इतने बड़े आरोप का कोई सबूत नहीं. चूंकि सियासत में हैं तो तथ्यों की जांच से पहले मीडिया में बोल देना मजबूरी है. पिछले दिनों खरगोन हिंसा के वक्त भी दिग्विजय सिंह मुसीबत में पड़े थे. बिहार की मस्जिद का फोटो खरगोन का बताकर उन्होंने ट्वीट कर दिया था. विवाद बढ़ने पर दिग्विजय को ट्वीट डिलीट करना पड़ा लेकिन शिवराज की पुलिस ने सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में उन पर मुकदमा ठोक दिया.

Congress leader Digvijay Singh claimed that BJP pays poor Muslims to pelt stones. He is claiming that he has received such complaints. Earlier he landed into controversy after tweeting a photo of the mosque of Bihar and claiming it to be of Khargone. Watch this report.

Advertisement
Advertisement