scorecardresearch
 

बसपा-कांग्रेस से एग्जिट हुए सबसे ज्यादा कैंडिडेट, BJP नहीं इस पार्टी में हुई सबसे ज्यादा दलबदलुओं की एंट्री

साल 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें दलबदलुओं को लेकर ADR की एक रिपोर्ट आई है. बसपा-कांग्रेस का साथ बहुत से उम्मीदवारों ने छोड़ा.

Advertisement
X
पांच राज्यों में से चार में बीजेपी की सरकार बनी थी
पांच राज्यों में से चार में बीजेपी की सरकार बनी थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरवरी-मार्च महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे
  • यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने सरकार बनाई
  • पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं ने पार्टी बदली है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान 276 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने पाला बदला था. इसमें से 27 फीसदी उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़ी, वहीं 13 फीसदी कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हुए थे.

Association for Democratic Reforms (ADR) के मुताबिक, उन्होंने 276 उम्मीदवार और 85 विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया था. इन्होंने 2017 से 2022 के बीच पार्टी बदली और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर का विधानसभा चुनाव लड़ा.

बीएसपी का दामन छोड़ने वाले सबसे ज्यादा, सपा बनी फेवरिट

रिपोर्ट के मुताबिक, मायावती की बीएसपी के 75 उम्मीदवार (27 फीसदी) ऐसे थे जिन्होंने हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी बदली. वहीं कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों (13 फीसदी) ने पार्टी को छोड़ा.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 276 उम्मीदवारों में से 54 (20 फीसदी) ने अपनी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थामा था. वहीं 35 (13 फीसदी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन की थी. 31 उम्मीदवार (11 फीसदी) ऐसे थे जिन्होंने चुनाव 2022 से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का दामन थामा था.

Advertisement

रिपोर्ट बताती है कि पार्टी छोड़ने वाले 27 विधायक (32 फीसदी) भारतीय जनता पार्टी के थे. वहीं 24 विधायकों (28 प्रतिशत) ने हाल में हुए चुनाव को लड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ दी.


 

Advertisement
Advertisement