बंगाल में 8 जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होनी थी. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थीं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान कराने का फैसला किया था. कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई. अब इस पर बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है.