भाजपा नीत NDA सरकार इन दिनों अपना लगातार दूसरा कार्यकाल कर रही है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अपना साढ़े नौ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उनकी उम्र 72 वर्ष के आसपास हो चुकी है. वहीं भाजपा से जुड़े नेता ही अक्सर कहते आए हैं कि भाजपा में 75 वर्ष के बाद कोई चुनाव नहीं लड़ता और वो मार्गदर्शक मंडल में चला जाता है.
देश का मिजाजः सर्वे के पूरे नतीजे जानने के लिए सबस्क्राइब करें इंडिया टुडे मैग्जीन, क्लिक करें
मोदी का उत्तराधिकारी कौन?
अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी इसे मोदी बनाम विपक्ष का मुकाबला बता रही है. लेकिन सवाल है कि नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष पूरा करने के बाद क्या होगा. इन दिनों भाजपा जिस चेहरे पर हर चुनाव में उतरती है और जनता से वोट मांगती है क्या कुछ वर्षों बाद वो चेहरा बदल जाएगा?
ऐसे ही कछ सवालों को लेकर हम जनता के बीच गए और पूछा कि नरेंद्र मोदी का सबसे अच्छा उत्तराधिकारी कौन होगा?
यह भी पढ़ें: विपक्ष के रूप में कैसा रहा कांग्रेस का रोल, क्या 'गांधी' बिना बेहतर होगी पार्टी?
जनता के सामने रखे ये 3 ऑप्शन
इसके लिए हमने जनता को तीन ऑप्शन दिए. अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी. तो 29 फीसदी जनता ने अमित शाह को नरेंद्र मोदी का सबसे अच्छा उत्तराधिकारी बताया. जबकि 26 फीसदी जनता ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. वहीं 15 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर नितिन गडकरी का नाम लिया.
|
अमित शाह |
29% |
|
26% |
|
|
15% |
|
|
इनमें से कोई नहीं |
70% |
आपको बता दें कि यह इंडिया टुडे सी-वोटर का सर्वे है जो कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी.