कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से संबंधित महासचिवों और प्रभारियों के साथ काम करने का जिम्मा सौंपा. इसके अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को पंजाब का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि मनोज त्यागी को प्रशासन का संयुक्त सचिव बनाया गया है. परगट सिंह उत्तराखंड के सचिव होंगे, जबकि शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव को गुजरात के सचिव की भूमिका सौंपी गई है.
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गणेश कुमार यादव को सचिव और पलक वर्मा को संयुक्त सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, शुभंकर सरकार को अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम का सचिव बनाया गया है, जबकि मैथ्यू एंटनी को संयुक्त सचिव बनाया गया है. पृथ्वीराज साठे और जितेंद्र बघेल को असम का सचिव बनाया गया है. देवेंद्र यादव, सुशील कुमार पासी, शाहनवाज आलम को बिहार का सचिव बनाया गया है.
पार्टी ने एस.ए. संपत कुमार और सज़ारिता लैटफ्लांग को छत्तीसगढ़ का सचिव बनाया है, तो विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. उधर, अंजलि निंबालकर को गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव का सचिव बनाया गया है. रामकिशन ओझा, उषा नायडू, भूपेन्द्र मरावी और सुभाषिनी यादव को गुजरात का सचिव बनाया गया है.
कांग्रेस ने मनोज चौहान और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को हरियाणा का सचिव बनाया है, जबकि चेतन चौहान और विदित चौधरी हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है. सप्तगिरि शंकर उलाका और सिरिवेला प्रसाद को पार्टी ने झारखंड का सचिव बनाया है. उधर, रोजी एम. जॉन, मयूरा एस. जयकुमार, अभिषेक दत्त, और पी. गोपी को कर्नाटक का सचिव बनाया है.
पार्टी ने पीवी मोहन, वी.के. अरिवाझगन और मंसूर अली खान को केरल और लक्षद्वीप का सचिव बनाया है. संजय दत्त, चंदन यादव और आनंद चौधरी को मध्य प्रदेश का सचिव तो रणविजय सिंह लोचव को संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, पार्टी ने बी.एम. संदीप, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, कुणाल चौधरी और यू.बी. वेंकटेश को महाराष्ट्र का सचिव बनाया है. क्रिस्टोफर तिलक को मणिपुर/नागालैंड/त्रिपुरा/सिक्किम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मोहम्मद शाहनवाज चौधरी और रोजेलिना तिर्की को ओडिशा तो आलोक शर्मा और रवींद्र दलवी को पंजाब का सचिव बनाया है. पार्टी ने चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पुनम पासवान को राजस्थान का जिम्मा सौंपा है. जबकि तमिलनाडु और पुडुचेरी का सचिव सूरज हेगड़े को नियुक्त किया है.
कांग्रेस ने पी.सी. विष्णुनाथ और पी. विश्वनाथन को तेलंगाना का सचिव, धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, नीलांशु चतुर्वेदी और सत्यनारायण पटेल को उत्तर प्रदेश का सचिव, परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को उत्तराखंड का सचिव, अंबा प्रसाद और असफ अली खान को पश्चिम बंगाल का सचिव, दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी को दिल्ली का सचिव, दिव्या मदेरणा और मनोज यादव को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का सचिव नियुक्त किया है.