scorecardresearch
 

 600 कारों के काफिले के साथ महाराष्ट्र पहुंचे तेलंगाना सीएम KCR, संजय राउत बोले- ये BJP की टीम

केसीआर के साथ 600 गाड़ियों का काफिला था. उनके साथ राज्य के मंत्री, बीआरएस सांसद, विधायक और अन्य नेता शामिल थे. केसीआर का काफिला करीब 6 किलोमीटर लंबा था. इस मौके पर सड़कों पर त्योहार जैसा नजारा दिखा. मुंबई हाईवे पर सीएम के काफिले का बीआरएस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. 

Advertisement
X
दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे केसीआर (फाइल फोटो- पीटीआई)
दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे केसीआर (फाइल फोटो- पीटीआई)

राष्ट्रीय पार्टी BRS बनाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में संगठन के विस्तार में जुट गए हैं.  केसीआर ने अपने मिशन की शुरुआत तेलंगाना से लगे महाराष्ट्र से की. केसीआर सोमवार को 600 गाड़ियों के काफिले के साथ हैदराबाद से सड़क के रास्ते दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में सोलापुर में कई नेता केसीआर की उपस्थिति में बीआरएस में शामिल हुए. हालांकि, शिवसेना नेता (उद्धव गुट) संजय राउत ने बीआरएस को बीजेपी की B टीम बताया. उन्होंने कहा कि KCR ऐसे ही नौटंकी महाराष्ट्र में करते रहे, तो तेलंगाना भी हार जाएंगे. 

बीआरएस चीफ केसीआर 'महोजवाला भारत' (उज्ज्वल भारत) अभियान चला रहे हैं. इसके तहत वे दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे. महाराष्ट्र में उन्होंने धाराशिव और सोलापुर जिलों का दौरा किया. केसीआर सड़क के रास्ते महाराष्ट्र पहुंचे. इस दौरान कई जगहों पर बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. 

तेलंगाना के मंत्री-विधायक, सांसद भी थे साथ

केसीआर के साथ 600 गाड़ियों का काफिला था. उनके साथ राज्य के मंत्री, बीआरएस सांसद, विधायक और अन्य नेता शामिल थे. केसीआर का काफिला करीब 6 किलोमीटर लंबा था. इस मौके पर सड़कों पर त्योहार जैसा नजारा दिखा. मुंबई हाईवे पर सीएम के काफिले का बीआरएस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. 

केसीआर के काफिले के दौरान जय तेलंगाना, जय केसीआर, जय भारत जैसे नारे लगे. महाराष्ट्र के नेताओं ने सड़क के किनारे बड़े बड़े पोस्टर लगाए. इनपर लिखा था कि देश का नेता कैसा हो- केसीआर जैसा हो. सोलापुर में स्थानीय नेताओं और बीआरएस समर्थकों ने फूल मालाओं से केसीआर का स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों में केसीआर के साथ सेल्फी के लिए भी होड़ नजर आई. 

Advertisement

बीआरएस नेता के घर पहुंचे केसीआर

सोलापुर में केसीआर बीआरएस नेता धर्मना मुंडया सादुल के घर पहुंचे. धर्मना मुंडया सोलापुर से दो बार मेयर रहे. वे कांग्रेस के टिकट पर यहां से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. केसीआर और धर्मना के बीच वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. केसीआर के साथ इस दौरान मंत्री टी हरीश राव, जगदीश्वर रेड्डी, निरंजन रेड्डी, वेमुला प्रशांत रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर, अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी, तलसानी श्रीनिवास यादव, एर्राबेल्ली दयाकर राव, वी श्रीनिवास गौड़, सबिता इंद्रा रेड्डी, सत्यवती राठौड़, गंगुला कमलाकर, बीआरएस महासचिव, राज्यसभा सदस्य के केशव राव, सांसद नामा नागेश्वर राव, जे संतोष कुमार और अन्य सांसद, विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे. 

शिवसेना ने साधा निशाना

उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने केसीआर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि KCR बीजेपी के लिए काम करते है . वो उनकी B टीम है. KCR महाराष्ट्र में आए, मंदिरों मे जा रहे हैं,  KCR ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो वो तेलंगाना में हार जाएंगे.  इतने साल जब वो राजनीति में रहे मुझे तो कभी याद नहीं आ रहा कि वो कब महाराष्ट्र में किसी मंदिर में आए हों?  KCR अब विट्ठल भक्त कब से हो गए , हमारे भगवान नहीं कहते की इतने बड़े काफिले के साथ आइए इतना दिखावा कीजिए. 

Advertisement


(इनपुट- विक्रांत)

 

 

Advertisement
Advertisement