scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन

कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 1/8
मिशनरीज ऑफ चैरेटीज की प्रमुख रह चुकीं सिस्टर निर्मला जोशी का सियालदाह में मंगलवार सुबह निधन हो गया है.
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 2/8
81 साल की सिस्टर निर्मला ने मदर टेरेसा के निधन के बाद संस्था का कार्यभार संभाला था.मदर टेरेसा के काम को देखकर सिस्टर निर्मला ने खुद को भी मिशनरीज से जोड़ने का निर्णय किया और फिर रोमन कैथलिक में कनवर्ट हो गईं.
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 3/8
उनके निधन पर पीएम मोदी और पश्चि‍म बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.
Advertisement
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 4/8
सिस्टर निर्मला ने सियालदाह के सेंट जॉन्स स्कूल में अपनी आखि‍री सांसे ली हैं. वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 5/8
बुधवार को शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने सिस्टर निर्मला के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'सिस्टर निर्मला अपने कार्य और गरीबों की सेवा को समर्पित थीं.'
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 6/8
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा है कि सिस्टर निर्मला कोलकाता और दुनिया को बहुत याद आएंगी.
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 7/8
साल 1934 में झारखंड की राजधानी रांची में जन्मी सिस्टर निर्मला मार्च 1997 में मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की प्रमुख बनी थीं.
कोलकाता में सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
  • 8/8
सिस्टर निर्मला के माता-पिता नेपाल से थे. उनके पिता स्वतंत्रता प्राप्ती (1947) तक ब्रिटिश सेना के अधि‍कारी थे. उनका परिवार हिंदू धर्म में विश्वास रखता था, जबकि सिस्टर निर्मला की पढ़ाई पटना के क्रिश्चन मिशनरीज में हुई.
Advertisement
Advertisement