महाराष्ट्र के खंडाला से करीब 55 किलोमीटर पहले भूस्खलन आने से पुणे- मुंबई हाईवे घंटों तक प्रभावित रहा. आगे देखिए
हाईवे पर हुए भूस्खलन की तस्वीरें...
सोमवार को आए भूस्खलन से हाईवे पर बनी ये दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हाईवे पर भूस्खलन होने से पुणे- मुंबई के ट्रैफिक का रूट बदला गया.
भूस्खलन होने से काफी देर तक जाम लगा रहा. हालांकि बाद में राहतकर्मियों के आने से ट्रैफिक
फिर से चालू हो सका.
एक्सप्रेस वे के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने भूस्खल होने से सड़क पर आए पत्थरों को बहुत
जल्दी हटा लिया.
भूस्खलन आने से खंडाल से पहले की ये चट्टानें सड़क पर आ गईं.
याद रहे कि मुंबई में कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.