मुंबई ठप है. मुसाफिर और लोग परेशान हैं. स्कूल कॉलेज और हाईकोर्ट बंद कर दिए गए हैं. लोकल कहीं खड़ी है तो कहीं रेंग रेंग कर चल रही है.
लोग बारिश का मजा ले रहे हैं और सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.
बारिश के कारण बेहाल मुंबई. पानी भरने के कारण सड़कों पर भारी जाम लग रहा है.
बीएमसी ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है. वहीं स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. बारिश का सबसे बुरा असर
लोकल की सेवाओं पर पड़ा है.
सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जगह-जगह गाड़ियां फंसी हैं तो कहीं लंबा जाम लगा है.
बीएमसी के सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. मुंबई यूनिवर्सिटी में 19 जून से शुरू होने वाले एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं.
भारी बारिश के चलते लोगों के रोजमर्रा के काम अस्त-व्यस्त हो रहे हैं.
बारिश से शहर में पानी भरा तो सड़के भी धंसने लगी. चर्च गेट के पास एक कार सड़क के बीचों बीच धंस गई.
मुंबई और कुर्ला, चेंबूर, तिलक नगर, अंधेरी, परेल, लोअर परेल, ठाणे, नवी मुंबई और डोंबिवली सहित उसके उपनगरों के निचले इलाके में जलजमाव की
खबर है.
अगले 24 से 48 घंटे तक मुंबई में तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आने वाले समय में और तेज बारिश हो सकती है.