कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश के महू पहुंचे और यहां भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी डॉ. भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
अंबेडकर के अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने का यह सौवां साल है.
अंबेडकर के जन्मस्थान महू की राहुल की यात्रा के साथ ही अंबेडकर की 125 वीं
जयंती पर साल भर चलने वाले कांग्रेस के समारोह की शुरुआत हो रही है.
इसे कांग्रेस की ओर से दलितों तक अपनी पहुंच बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.
काली पलटन इलाके में अंबेडकर स्मारक में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राहुल ने करीब पांच मिनट ध्यान लगाया. उन्होंने स्मारक में लगे अंबेडकर के चित्रों को बड़े गौर से देखा.
राहुल की इस यात्रा को समाज के सभी वर्गों खासकर कम अधिकार वाले वर्गों तक पहुंचने के उनके सघन देशव्यापी अभियान के तहत देखा जा रहा है.