'अज्ञातवास' के बाद देश लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण के बहाने रविवार को दिल्ली में किसान रैली को संबोधित किया. राहुल की इस रैली और उनके भाषण पर सबकी नजर टिकी थी. तस्वीरोें में देखिए रैली के अलग-अलग रंग.
दिल्ली रैली में मोदी के भूमि बिल की सोनिया गांधी ने जमकर निंदा की और पूछा कि कभी किसानों को साहूकरों से बचाने का दावा करने वाले अब कहां हैं. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों का हक कभी छीनने नहीं देगी.
इस दौरान सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी को कुछ समझाती हुई भी नजर आईं.
किसानों के लिए आयोजित इस रैली में राहुल को सांकेतिक हल भी दिया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस रैली को संबोधित किया.
राहुल इस दौरान काफी हल्के मूड में नजर आए. रैली के दौरान मनमोहन सिंह के साथ आत्मीय चर्चा में मशगूल राहुल.
रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान पहुंचे थे.
भाषण के बाद जनता का अभिवादन करते राहुल, सोनिया और मनमोहन.
सोनिया गांधी को भी सांकेतिक हल प्रदान किया गया.
रामलीला मैदान में गुलाबी पगड़ियों का बोलबाला रहा.