किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सक्रियता जारी है. पंजाब की अनाज मंडियों के बाद अब वह 15 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करने महाराष्ट्र के अमरावती पहुंचे.
अमरावती जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गुंजी गांव से राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा शुरू की. इस दौरान राहुल आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार से भी मुलाकात की.
अमरावती जाने के लिए राहुल बुधवार रात ही नागपुर पहुंच गए थे. यहां से वह अलसुबह अमरावती के गुंजी गांव के लिए रवाना हो गए थे.
नागपुर एमएलए हॉस्टल से सुबह करीब 5:45 बजे राहुल गांधी अमरावती के लिए रवाना हुए थे. सुबह करीब आठ बजे वह गुंजी गांव पहुंच गए.