कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को केदारनाथ के दर्शन किए. आगे देखिए राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा की अनदेखी तस्वीरें.
दर्शन करने के बाद राहुल ने कहा, मैं यहां कुछ मांगने नहीं आया था. मंदिर के अंदर जाने पर मुझे दिव्य शक्ति मिली है.'
राहुल गांधी ने कहा कि अगर वे हेलीकॉप्टर से यात्रा करते, तो इसके रास्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाते. उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद से लेकर अब तक हालात पूरी तरह सुधर चुके हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'यहां आने के दो लक्ष्य हैं. पहला, मैं यहां 2013 में आया था. मैंने अपनी आंखों से सब कुछ देखा था. मैं इज्जत देना चाहता था उनको, जो त्रासदी के बाद यहां पैदल आए थे. अगर मैं केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाता हूं, तो उनकी इज्जत नहीं होगी, इसीलिए मैं पैदल आया था.'
राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही बैंकॉक से छुट्टियों पर लौटे हैं. राहुल गांधी ने 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान से किसानों की रैली में हिस्सा लिया.
राहुल गांधी के साथ केदारनाथ यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे. इस तस्वीर में राहुल गांधी हेलिकॉप्टर पर बैठने से पहले फोटोग्राफर्स के लिए पोज करते हुए.
राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर के दर्शन के बाद माथे पर टीका लगाए नजर आए.
राहुल ने कहा, 'यहां पर बहुत सारे लोग काम करते हैं. पोर्टर हैं, जो आपके
कैमरे उठाए हैं. वे त्रासदी की वजह से घबराए हुए हैं. अगर मैं पैदल चलकर
जाता हूं, तो मजदूरों को संबल मिलेगा, लोगों में विश्वास बढ़ेगा.'
राहुल ने कहा, 'जब त्रासदी हुई, तो यहां काम करने वालों ने खून-पसीना दिया.
उनके बारे में निगेटिव बातें कही गईं. कहा गया कि यहां कोई काम नहीं हो
रहा है. जिस दिन यहां त्रासदी हुई थी, उसके बाद से बहुत काम हुआ है. अच्छा
इंतजाम हुआ है.'