राहुल गांधी ने केरल की अपनी यात्रा मंगलवार को शुरू की. इस दौरान वह मछुआरों और रबड़ उत्पादकों से मिले. केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. समुद्री संपदा की सुरक्षा के उपायों के तहत, ट्रालर के जरिए मछली पकड़ने पर लगाये गये 45 दिन के प्रतिबंध को 61 दिन तक का विस्तार देने के केंद्र सरकार के फैसले का संदर्भ देते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी मछुआरों के अधिकारों को छीनने वाले हर कदम का विरोध करेगी.
अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक मछुआरे के घर रुककर मछली खाई.
राहुल ने वहां के खाने का खूब लुत्फ उठाया.
राहुल दिल खोलकर लोगों से मिले और सबने उनका स्वागत भी किया.
राहुल ने मछुआरों से मुलाकात करने के बाद उनके अधिकारों के लिए केंद्र सरकार से लड़ने का आश्वासन दिया.
केरल यात्रा के दौरान युवा राहुल गांधी को देखकर खूब उत्साहित हुए. सबने उनके साथ सेल्फी भी ली.