मौसम की मार झेल रहे किसानों का दर्द बांटने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की 'पदयात्रा' की. इस दौरान
उन्होंने पांच गांवों-लक्ष्मणचंदा, पोट्टुपल्ली, राचापुर, कोराटिकल और वदियाल का दौरा किया.
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी कोराटिकल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने खराब फसल की वजह से आत्महत्या करने वाले किसान राजेश्वर के परिजनों को 2 लाख रुपये का चेक दिया.
साथ ही राजेश्वर के बेटे को जल्द नौकरी देने का वादा भी किया.
पदयात्रा के बाद राहुल गांधी ने किसानों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब कांग्रेस ने किसानों का साथ दिया.'
बीजेपी ने राहुल गांधी की इस पदयात्रा को 'राजनीतिक पर्यटन' कहा है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में मोदी हैं और हैदराबाद में मिनी मोदी है.' 'मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए ना तो मोदी ने कुछ कहा ना ही मिनी मोदी ने.'