ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने वाली हैं, यह खुशखबरी आने के बाद पहली बार अभिषेक-ऐश्वर्या साथ-साथ देखे गए.
अभिषेक का चेहरा दमक रहा था और ऐश्वर्या के होठों पर पहले की तरह जादुई मुस्कान नजर आई.
ग्रह-नक्षत्र की गणना करने वाले पंडित यह आकलन करने में जुट गए कि ऐश्वर्या पुत्र को जन्म देने जा रही हैं या उनके घर 'लक्ष्मी' का आगमन होने जा रहा है.
'बैंड बाजा बारात' फिल्म का एक मशहूर गाना है कि 'मै तो एवे वें फंस गया' उस समय चरितार्थ हो गई जब इस गाने की अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने टैक्स ना चुकाने के मामले में पकड़ लिया. यहां बात हो रही है देहरादून निवासी अनुष्का शर्मा की जो आईफा समारोह से लौटते समय मुंबई एयर पोर्ट पर दबोच ली गयीं.
मैडम के पास से 45 लाख के गहने और 9 लाख की घड़ियां बरामद की गयी है, जिनमें से घड़ियों के बारे में अनुष्का के पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए उन्हें 9 लाख का हिसाब देना होगा. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने अनुष्का से लगभग 12 घंटे की लंबी पूछ-ताछ के बाद छोड़ दिया है.
27 जून को 2.30 बजे अनुष्का शर्मा को कस्टम अधिकारियों ने ग्रीन सिंग्नल क्रास करते समय पकड़ लिया था. उनके पास तय सीमा से ज्यादा के गहने और घड़िया बरामद की गयी थी.
पिछले करीब दो माह से चर्चा में रही बुड्ढा होगा तेरा बाप ने इस शुक्रवार को सिनेमाई परदे पर बेहद आक्रामक अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपनी पारी की तीसरी शुरूआत की है.
निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने पूरी फिल्म सिर्फ और सिर्फ अमिताभ को ध्यान में रख कर लिखी है और निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने कैमरे को पूरी तरह से अमिताभ बच्चन के इर्द गिर्द ही रखा है. अन्य कलाकारों को बेहद सीमित समय के लिए परदे पर दिखाया गया है.
इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बुड्ढा के बाद एक बार फिर से अमिताभ के लिए लिखे जाने वाले किरदारों में एक्शन का समावेश किया जाएगा.
अमिताभ बच्चन से सलाह मिलने के बाद तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्मी दुनिया को अलविदा नहीं कहने का फैसला लिया है.
अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी ने राजनीति में व्यस्त रहने के कारण फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देने का निर्णय लिया था लेकिन अमिताभ बच्चन की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला लिया है.
अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनीत और जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बुढ़ा होगा तेरा बाप’ के प्रीमियर के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि मैं अपनी 150वीं फिल्म पूरा करूंगा जिसे पुरी जगन्नाथ निर्देशित करेंगे.दिलचस्प बात यह है कि चीरंजीवी की अगली फिल्म में अमिताभ ने उन्हें अतिथि भूमिका अदा करने का प्रस्ताव दिया है.
फिल्म डेल्ही बेली की प्रीमियर पार्टी पर अभिनेता इमरान खान अपनी पत्नी और करीबियों के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. इस फिल्म की फिल्म की भाषा अंग्रेजी शायद इसी विचार से रखी गयी है ताकि बेझिझक अपशब्दों का इस्तेमाल फिल्म में किया जा सके.
अभिनेता इमरान खान का मानना है कि फिल्म जगत के पुरुष कलाकार 'मुन्नी' और 'शीला' को अच्छी चुनौती दे सकते हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें किसी मजाकिया किस्म के आइटम नंबर का ऑफर दिया जाएगा तो वो उसे जरूर करेंगे.
फिल्म डेल्ही बेली की प्रीमियर पार्टी पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची. आमिर खान की डेल्ही बेली में अपशब्दों को विस्तार रूप देकर प्रस्तुत किया गया है
अभिनेता रणबीर कपूर और युवा निर्देशक करन जौहर भी फिल्म डेल्ही बेली की प्रीमियर पार्टी पर नजर आएं. डेल्ही बेली ने जिस तरह अपने र्प्रोमोशन में शीट हैप्नस का इस्तेमाल किया है. सच भी यही है कि फिल्म देखने के बाद आप यही महसूस करेंगे कि दुनिया की तमाम गंदगी कैमरे के सामने है.
टोरंटो में आयोजित 12वें आइफा अवार्ड समारोह में फिल्म दबंग के लिए ही सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. दबंग ने लोकप्रिय श्रेणी में 6 पुरस्कार जीते.
वहीं, माई नेम इज खान फिल्म के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
टोरंटो में 23 से 25 जून को आयोजित हुए 12वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सितारों ने जमकर मस्ती की.
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान मानते हैं कि सिनेमा अब स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन नहीं रह गया है. वह कहते हैं कि पहले बाल फिल्मों और वयस्क फिल्मों का फर्क दूर होने लगा था लेकिन अब यह अंतर एकदम स्पष्ट हो गया है.
इमरान ने कहा है कि अब सिनेमा स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन नहीं रह गया है. जिस तरह टेलीविजन में हमेशा से अलग-अलग तरह के दर्शकों के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम रहे हैं उसी तरह अब फिल्मोद्योग में भी अलग-अलग दर्शक वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की फिल्में हैं.
अभिनेता आमिर खान व निर्माता-निर्देशक मंसूर खान के भांजे ने अब तक बॉलीवुड में मात्र पांच फिल्में ही की हैं. वह कहते हैं, वयस्क या बाल फिल्में, ग्रामीण या शहरी, व्यवसायिक या समानांतर सिनेमा के आधार पर सिनेमा को विभाजित किया जा सकता है.
'राजनीति' के सफलता के बाद बॉलीवुड में निर्माता निर्देशक प्रकाश झा का कद बढ गया है. इसी का नतीजा रहा जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपनी फिल्म 'आरक्षण' के लिए सम्पर्क किया तो वे तुरन्त उनके साथ काम करने को तैयार हो गए.
आरक्षण में अमिताभ के साथ काम करने को प्रकाश झा अपने लिए सपने के सच होने जैसा मानते हैं. प्रकाश झा ने कहा आरक्षण में बिग बी के साथ काम करने में बहुत आनन्द आया.
प्रकाश झा ने कहा कि अमिताभ एक महान् अभिनेता हैं और मेरी इच्छा है कि मैं अपने द्वारा बनाई जाने वाली आगामी फिल्मों में किसी फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख और सुल्तान आमिर खान के साथ काम करना चाहूंगा.
टेलीविजन कार्यकारी नीरज ग्रोवर की जघन्य हत्या की सच्ची घटना से प्रेरित कहानी पर एक फिल्म बना चुके फिल्मकार रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि वह अपनी एक फिल्म में कन्ऩड अभिनेत्री मारिया सुसाईराज को लेना चाहते हैं. मारिया को ग्रोवर हत्याकांड में सबूत नष्ट करने के लिए तीन साल कैद की सजा मिली है.
रामगोपाल ने टि्वटर पर लिखा है कि मारिया एक अभिनेत्री के तौर पर प्रसिद्धि हासिल करना चाहती थीं और वह एक हत्यारिन के रूप में प्रसिद्ध हो गईं. यदि सब कुछ ठीक रहता तो उनके लिए एक 'रंगीला' बनाई जा सकती थी. अब सब ग़डब़ड हो गई है इसलिए अब उनका अभिनेत्री बनने का सपना गायब हो गया है.
गायक सुदेश भोंसले ने मुंबई के सी प्रिंसेस में अपने जन्मदिन की पार्टी दी.
सुदेश भोंसले की जन्मदिन की पार्टी में कई अन्य मेहमान भी मौजूद थे.
सुदेश भोंसले की जन्मदिन की पार्टी के दौरान कुमार शानू, अदनान सामी व कुछ अन्य मेहमान.
बिग बॉस सीजन-4 के जरिए भारतीय दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में दस्तक देने की तैयारी में हैं.
रियलिटी शो बिग बॉस में अश्मित पटेल के साथ अतरंगता के कारण चर्चा में आई पाकिस्तानी कलाकर वीना मलिक बॉलीवुड एंट्री करने जा रही है.
फिल्मों में सिक्वल के चलन को मजबूर करने की दिशा में मर्डर की सफलता को देखते हुए इसके निर्माता ने मर्डर 2 का निर्माण किया है.
हाल ही में फिल्म की हिरोइन जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि मर्डर 2 हॉट तो होगी लेकिन इसमें “पोर्न” जैसा कुछ नहीं होगा बल्कि इसमें भी पहली फिल्म की तरह थ्रिलर होगा.