ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने वाली हैं, यह खुशखबरी आने के बाद पहली बार अभिषेक-ऐश्वर्या साथ-साथ देख गए.
अभिषेक का चेहरा दमक रहा था और ऐश्वर्या के होठों पर पहले की तरह जादुई मुस्कान नजर आई.
ऐश्वर्या के गर्भवती होने की खबर को मीडिया ने हाथों-हाथ बटोर लिया.
खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने वाली हैं, यह खबर बड़ी तेजी के साथ देश-दुनिया में फैली.
अभिषेक-ऐश्वर्या दोनों के चेहरे पर खुशियां तैर रही थीं.
खास बात तो यह रही कि दुनिया को यह खुशखबरी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से दी.
जैसे ही रात के वक्त अमिताभ ने यह बात ट्विटर पर बताई कि वे दादाजी बनने वाले हैं, तो लोगों की उत्सुकता बढ़ गई.
ग्रह-नक्षत्र की गणना करने वाले पंडित यह आकलन करने में जुट गए कि ऐश्वर्या पुत्र को जन्म देने जा रही हैं या उनके घर 'लक्ष्मी' का आगमन होने जा रहा है.
कुछ ज्योतिषी यह भी बताने लगे कि ऐश्वर्या को जुड़वां संतान होने की संभावना कितनी है.
वैसे इस नई ड्रीम गर्ल के घर किलकारी गूंजने की बात से उनके प्रशंसक भी काफी खुश हैं.
ऐसे में बिग बी और अभिषेक बच्चन की खुशी का कहना ही क्या!
दूसरी ओर कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिससे कुछ हलकों में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है.
बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के कारण ‘हिरोइन’ फिल्म फिलहाल रुक गई है.
‘हिरोइन’ मधुर भंडारकर की फिल्म है.
‘हिरोइन’ फिल्म की शूटिंग रुकने की वजह ऐश्वर्या राय के पांव भारी होना बताया जा रहा है.
इस बारे में यूटीवी मोशन पिक्चर ने एक वक्तव्य में बताया, ‘‘इस वक्त ऐश्वर्या के अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा और कुछ भी जरूरी नहीं.’’
वक्तव्य में कहा गया, ‘‘हम हीरोइन के बारे में की जा रही गलत और भ्रामक खबरों को विराम देना चाहेंगे और फिल्म के बारे में अपन रुख साफ करना चाहेंगे.’’
कम्पनी के मुताबिक, "हमारे पास ऐश्वर्या के साथ काम करने का शानदार मौका था. हम इसे जरूर पूरा करेंगे, लेकिन फिलहाल हम उन्हें स्वस्थ मातृत्व के लिए शुभकामना देते हैं."
कम्पनी ने ऐश्वर्या के स्वस्थ मातृत्व की कामना की है.
ऐश्वर्या ने पिछले महीने कान में फिल्म के बारे में घोषणा की थी और कुछ सीनों को फिल्माया भी था.
बाद में आई खबरों में कहा गया कि ऐश्वर्या की जगह ‘फैशन’ स्टार प्रियंका चोपड़ा को लिया जा सकता है.
बाद में निर्माता के स्पष्टीकरण के बाद तस्वीर साफ हो गई.
इस बीच एक और बात ने ऐश्वर्या राय बच्चन के व्यक्तित्व में सितारे जड़ दिए हैं.
भारतीय सिनेमा की वास्तविक 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी का कहना है कि ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की नई ड्रीम गर्ल हैं.
हेमा ने कहा, "मैंने पहले भी कई बार कहा है कि ऐश्वर्या एक ड्रीम गर्ल और एक अच्छी अभिनेत्री हैं. वे वास्तव में एक ड्रीम गर्ल से ज्यादा हैं."
हेमा ने कहा कि दर्शकों व मीडिया ने उन्हें ड्रीम गर्ल का खिताब दिया था.