scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज

जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 1/8
जर्मनी के हैनोवर में ग्लोबल मंच पर रविवार 12 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को लॉन्च किया. ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 2/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में निवेशकों से कहा कि भारत में जीवंत आर्थिक भागीदारी के लिए निर्बाध और बड़े अवसर हैं. उन्होंने कहा कि उनका महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान कोई नारा या ब्रांड नहीं है बल्कि एक नया राष्ट्रीय आंदोलन है.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 3/8
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया को गले लगाने को तैयार है.' मोदी के संबोधन से पहले ट्रेड फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें एक एनिमेटेड शेर के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ के लोगो को दर्शाया गया. इस पेशकश को देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब ताली बजाई.

Advertisement
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 4/8
हैनोवर में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सैकड़ों भारतीय एकत्र हुए और उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. समारोह से पहले मोदी ने यहां के टाउनहॉल का दौरा किया और भारतीय छात्रों से बातचीत की. उन्होंने उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 5/8
पीएम मोदी ने हैनोवर के लॉर्ड मेयर स्टीफन शोस्तक को जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाती हुई एक मधुबनी पेंटिंग उपहार में दी. लॉर्ड मेयर प्रांतीय राजधानी हनोवर के शीर्ष प्रतिनिधि के साथ ही प्रशासन का प्रमुख होता है.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 6/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैनोवर में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि बापू की शिक्षाएं और सिद्धांत आतंकवाद और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों का माकूल जवाब हैं.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 7/8
मोदी ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में महात्मा गांधी के अहिंसा और वसुधैव कुटुम्बकम के विचार चुनौतियों का उपयुक्त उत्तर हैं. मोदी ने वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी का हवाला दिया और कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों के जरिए इन चुनौतियों का निवारण किया जा सकता है.
जर्मनी के हैनोवर मेले में PM मोदी का खास अंदाज
  • 8/8
प्रधानमंत्री ने मशहूर हैनोवर मेले का उद्घाटन किया और जर्मनी को ‘बहुमूल्य भागीदार’ बताते हुए कहा कि दोनों देश करीबी और गर्मजोशीभरा संबंध साझा करते हैं जो गहराई और विविधता में विकसित हुआ है.
Advertisement
Advertisement