scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन

लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 1/19
लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2014 के पहले दिन शिल्पा शेट्टी और सुष्मिता सेन ने रैंप पर जलवे बिखेरे. शिल्पा मसाबा गुप्ता की शो स्टॉपर थीं, जबकि सुष्मिता अमित अग्रवाल के लिए रैंप पर उतरीं.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 2/19
सुष्मिता अमित अग्रवाल के फैशन शो की शो स्टॉपर थीं. उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था, जिसका बैक ट्रांसपैरेंट था.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 3/19
अमित अग्रवाल अपनी शो स्टॉपर के साथ रैंप पर आए.
Advertisement
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 4/19
सुष्मिता सेन ने कहा, 'ये गाउन मुझे बहुत सेक्सी लगी और अमित के कलेक्शन की ये खास बात है. अमित का कलेक्शन देखने के बाद मैंने कहा, इनमें से शो स्टॉपर का आउटफिट कौन सा है, क्योंकि हर आउटफिट ही खास था. मुझे गर्व है कि हमारे पास ऐसे डिजाइनर्स हैं.'
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 5/19
अमित अग्रवाल के डिजायन किए हुए गाउन्स लोगों को बहुत पसंद आए. इसके अलावा 21st सेंचुरी के हिसाब से साड़ी और चोली का लुक भी लोगों को खूब भाया.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 6/19
अमित के कलेक्शन में हर गाउन बिल्कुल अलग था. इस आउटफिट में मैट सिल्क का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 7/19
गोल्डन कलर का ये गाउन लोगों के दिलों पर छा गया.

लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 8/19
अमित के कलेक्शन में ट्राइबल इनफ्लुएंस नजर आया.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 9/19
अमित के कलेक्शन में स्ट्रक्चर्ड ज्वेलरी, स्ट्रिप्ड टैटू का इस्तेमाल खूब दिखा.
Advertisement
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 10/19
मसाबा गुप्ता ने भी पहले दिन अपने शो के दौरान शानदार आउटफिट्स पेश किए.

लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 11/19
कटआउट गाउन और अटैच्ड दुपट्टा के साथ शिल्पा मसाबा की शो स्टॉपर रहीं. शिल्पा ने कहा, 'मसाबा के लिए रैंप पर चलकर मुझे बहुत खुशी हुई. उम्मीद है कि मैंने उनके कलेक्शन के साथ न्याय किया है.'
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 12/19
मसाबा ने कहा, 'मैं इस कलेक्शन को लेकर बहुत नर्वस थी. मेरा कलेक्शन उन महिलाओं के लिए था, जो ट्रैवल करना पसंद करती हैं.'
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 13/19
मसाबा ने अपने कलेक्शन में मल्टी प्रिंट्स, लॉन्ग स्लीव्ड, थाई लेंथ जैकेट का खूब इस्तेमाल किया.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 14/19
मसाबा के कलेक्शन में कई शानदार आउटफिट्स शामिल थे.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 15/19
मसाबा के कलेक्शन की खास बात ये रही कि सभी आउटफिट्स काफी कंफर्टेबल नजर आए.
Advertisement
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 16/19
मसाबा ने अपने डिजाइन किए आउटफिट्स में स्कूबा, सैटिन, जर्सी और क्रेप जैसे फैब्रिक इस्तेमाल किए.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 17/19
इस आउटफिट में गोवा टच साफ नजर आ रहा है.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 18/19
मसाबा गुप्ता के कलेक्शन का नाम 'Wanderess' था, जो उनकी थीम के साथ बिल्कुल जंच रहा था.
लैक्मे फैशन वीक 2014: शिल्पा और सुष्मिता के नाम रहा पहला दिन
  • 19/19
मसाबा गुप्ता के 'Wanderess' कलेक्शन को लोगों ने खूब पसंद किया.
Advertisement
Advertisement