इन दिनों अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander Cage के शूट में व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में
अपनी को-स्टार नीना डोबरेव संग यह खूबसूरत सेल्फी शेयर की है.
हाल ही में एक्टर डवेन जॉनसन ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेवॉच' का फर्स्ट लुक जारी किया था.
विन डीजल ने ऑस्ट्रेलियन एक्टर टोनी कोलेट संग यह तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'XXX: The Return of Xander Cage की कास्ट सबसे
बेस्ट कास्ट है.' एक्ट्रेस टोनी कोलेट भी इस फिल्म में विन डीजल संग नजर आएंगी.
इन दिनों अपनी फिल्म Neighbors 2 के प्रमोशन में जुटे एक्टर जैक एफरॉन ने शूटिंग सेट से यह तस्वीर शेयर की है.
इन दिनों लियोनार्डो डिकैप्रियो इंडोनेशिया के गुनुंग लेजर नेशनल पार्क के ट्रिप पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुमात्रा आरंगुटैन को कुछ खिलाते हुए यह
तस्वीर पोस्ट की है.
प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में उनकी खूबसूरत आंखों के लिए विक्टोरिया सीक्रेट्स की ओर से 'सबसे सेक्सी आंखों' के खिताब से नवाजा है. प्रियंका ने
खिताव के तौर पर दी गई ट्रॉफी संग यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
हॉलीवुड फिल्म 'जंगल बुक' के जरिए डेब्यू करने जा रहे भारतीय मूल के नील सेठी ने एक शो के दौरान जाने माने बेहतरीन एक्टर बिल मुरै संग यह
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आपको क्या लग रहा है आज रात मैं और बिल मुरै गाने जा रहे हैं.'
एक्ट्रेस रूबी रोज ने एक्ट्रेस नीना डोबरेव संग इस अंदाज में इस्टर डे को सेलिब्रेट किया. रूबी रोज ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इस्टर
बनी मिल गई, जो कि सांता क्लोज से बेहतर दिखती है.'
एक्ट्रेस गल गैडोट ने एक्ट्रेस एमी एडम्स संग इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक टॉक शो पर जाने से पहले अपनी उत्सुकता को बयां किया है.
पूर्व फुटबॉल प्लेअर डेविड बेहकम ने अपने हालिया गुदवाए गए टैटू की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. यह टैटू उन्होंने अपनी टांग पर बनवाया है.