scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला

सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 1/21
सज्जन कुमार को बरी करने के फैसले के खिलाफ सिख पूरी दिल्‍ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सिखों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सुभाष नगर इलाके में मेट्रो को रोक दिया.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 2/21
हंगामे के चलते रूट नंबर 3 और 4 पर थोड़ी देर के लिए मेट्रो सर्विस ठप हो गई थी.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 3/21
सिखों का कहना है कि सज्जन कुमार के खिलाफ सबूत होने पर भी उनको बरी किया गया.
Advertisement
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 4/21
तिलक नगर में भी सिखों ने चक्‍का जाम कर दिया है और जमकर नारबाजी की.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 5/21
सिख समुदाय कोर्ट के फैसले से बहुत असंतुष्‍ट हैं.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 6/21
विरोध-प्रदर्शन के दौरान सिखों की पुलिस के साथ भी झड़प हो गई.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 7/21
सभी प्रदर्शनकारी मेट्रो स्‍टेशन में पटरी पर उतर गए और ट्रेन को चलने से रोका.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 8/21
गुस्‍साया सिख समाज न्‍याय की मांग कर रहा है.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 9/21
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना का कहना है की इस पर एक कमीशन बैठाना चाहिए. उनका कहना है कि इससे पता चल पाएगा कि इस मामले में कमी कहां रही?
Advertisement
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 10/21
शिरोमणि अकाली दल ने 1984 के सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्‍जन कुमार को बरी किए जाने को बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 11/21
शिरोमणि अकाली दल अदालत के इस फैसले को चुनौती भी देगी.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 12/21
मंगलवार को दिल्ली कैंट में हुए सिख विरोधी दंगा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने सज्‍जन कुमार को बरी कर दिया, जबकि 5 अन्‍य लोगों को दोषी करार दिया गया है.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 13/21
फैसला आने के बाद कोर्ट के बाहर जबरदस्‍त हंगामा हुआ.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 14/21

गुस्‍साई भीड़ ने सज्‍जन कुमार पर जूता भी फेंका. जूता फेंकने वाले व्‍यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 15/21
निराश दंगा पीडि़तों के परिवार ने कहा कि इंसाफ के लिए जंग जारी रहेगी.
Advertisement
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 16/21
सुबह से ही कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 17/21
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में सिख विरोधी दंगे फैले थे. इस दौरान दिल्ली कैंट के राजनगर में 5 सिख केहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रघुविंदर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह और कुलदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 18/21
इस दंगे की भेंट चढ़े केहर सिंह इस मामले की शिकायतकर्ता जगदीश कौर के पति थे, जबकि गुरप्रीत सिंह उनके बेटे थे. इस घटना में मारे गए अन्य सिख दूसरे गवाह जगशेर सिंह के भाई थे.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 19/21
सीबीआई ने 2005 में जगदीश कौर की शिकायत और न्यायमूर्ति जीटी नानावटी आयोग की सिफारिश पर दिल्ली कैंट मामले में सज्जन कुमार, कैप्टन भागमल, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, गिरधारी लाल, कृष्ण खोखर और पूर्व पार्षद बलवंत खोखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 20/21
इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जनवरी 2010 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था. इनमें से सज्जन कुमार को कोर्ट ने बरी किया जबकि बाकी पांचों लोगों को दोषी करार दिया गया है.
सज्‍जन कुमार के खिलाफ सिखों का विरोध-प्रदर्शन | पूरा मामला
  • 21/21

Advertisement
Advertisement
Advertisement