scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'केजरीवाल फैमिली' प्रचार में उतरी, पिता के नक्शेकदम पर बेटी

चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 1/11
दिल्ली विधानसभा के एक चरण में होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस चुनाव प्रचार अभियान में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल का साथ भी मिल रहा है.

PHOTO: PTI
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 2/11
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. चुनाव से पहले उनके परिवार के सदस्य भी अब डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे हैं. बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित हाथों में आम आदमी पार्टी का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर कैंपन कर रहे हैं.

PHOTO: PTI
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 3/11
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पिछली बार इसी सीट से चुनाव जीता था.

PHOTO: Twitter
Advertisement
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 4/11
अपने पिता केजरीवाल के नक्शेकदम पर चलते हुए बेटी हर्षिता ने भी आईआईटी, दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी कर रही हर्षिता ने चुनाव में पिता का साथ देने के लिए ऑफिस से 5 महीने की छुट्टी ली है.

PHOTO: Twitter
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 5/11
वहीं, पुलकित भी पिता और बहन की तरह आईआईटी, दिल्ली से इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे हैं. कॉलेज खत्म होने के बाद शाम 5 बजे और छुट्टी वाले दिन तीनों मिलकर कैंपेन करते हैं.

PHOTO: Twitter
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 6/11
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का कहना है कि वह बच्चों के साथ मिलकर कैंपेन में खूब मेहनत कर रही हैं. तीनों घर-घर जाकर लोगों को 'आप' सरकार के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड दिखा रहे हैं. हालांकि लोगों को पहले से ही सरकार के कामों के बारे में जानकारी है.

PHOTO: PTI
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 7/11
सुनीता केजरीवाल का कहना है कि इस बार आम आदमी पार्टी प्रदूषण और स्वच्छता को लेकर काम करेगी. केजरीवाल की बेटी हर्षिता आम आदमी पार्टी के रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए केजरीवाल सरकार को फुल मार्क्स दे रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में पार्टी के काम से लोग काफी खुश हैं.

PHOTO: PTI
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 8/11
हर्षिता ने बताया कि पिता की तरह उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं हैं. चुनाव प्रचार का काम खत्म होने के बाद वह अपने काम पर वापस लौट जाएंगी. पुलकित का भी कहना है कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.

PHOTO: Twitter
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 9/11
बता दें कि हर्षिता और पुलकित शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज हैं. अपने बोर्ड एग्जाम में हर्षिता ने 96 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. जेईई एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उन्हें आईआईटी, दिल्ली में दाखिला मिला था.

PHOTO: Sanjay kumar
Advertisement
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 10/11
अरविंद केजरीवाल ने खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. केजरीवाल ने आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था.

PHOTO: Sanjay kumar
चुनाव प्रचार में उतरी 'केजरीवाल फैमिली', पिता के नक्शेकदम पर IITian बेटी
  • 11/11
सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले केजरीवाल सिविल सर्विस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केजरीवाल ने सिविल सर्विस से पहले इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के एग्जाम में भी सफलता हासिल की थी.
Advertisement
Advertisement