scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही

'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 1/6
बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान ने बुधवार को अपनी आने वाली फिल्‍म पीके का दूसरा पोस्‍टर लॉन्‍च किया. डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा भी इस मौके पर मौजूद थे.
'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 2/6
हाल ही में आमिर का न्‍यूड पोस्‍टर देखकर शाहरुख ने कमेंट किया था कि न्‍यूड होने को टैलेंट नहीं कहा जा सकता. इस पर आमिर की प्रतिक्रिया पूछी गई.
'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 3/6
उस पर आमिर अपनी कुटिल मुस्‍कान के साथ बस इतना कह कर निकल गए, 'चार पांच जवाब दिमाग में आ रहे हैं , पर मैं चुप रहूंगा.'
Advertisement
'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 4/6
इस दूसरे पोस्‍टर के साथ फिल्‍म पीके का एक मोशन पोस्‍टर भी लॉन्‍च किया गया, जिसके बैकग्राउंड में आ‍मिर की आवाज थी, ' फिर से टुकुर टुकुर क्‍या देख रहे हो, कपडे़ पहन के आया हूं तो पहचानोगे भी नहीं?
'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 5/6
फिल्‍म पीके में आमिर के साथ अनुष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे. यह फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
'पीके' के दूसरे पोस्‍टर लॉन्‍च ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
  • 6/6
अपने स्‍मार्ट कैजुअल लुक में आमिर अलग ही नजर आ रहे थे.
Advertisement
Advertisement