शाहरुख खान ने शुक्रवार को मुंबई में रियल्टी शो 'गॉट टैलेंट वर्ल्ड स्टेज लाइव' को लॉन्च किया. इस दौरान मौका मिलते ही उन्होंने आमिर खान के न्यूड
पोस्टर पर चुटकी ली. जाहिर है इस अंतर्राष्ट्रीय शो को मिल रही कवरेज के चलते शाहरुख ने पल में ही दुनियाभर में आमिर खान को नीचा दिखा दिया.
कलर्स पर प्रसारित होने जा रहे शो 'गॉट टैलेंट' में दुनियाभर के लोगों को भाग लेने का मौका मिलेगा. इस मंच पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स भी
मौजूद होंगे.
शाहरुख खान 'गॉट टैलेंट' को होस्ट करेंगे और यह शो लाइव टेलीकास्ट होगा.
'गॉट टैलेंट' का पहला लाइव प्रसारण दिसंबर में मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रखा जाएगा.
इसी इवेंट में शाहरुख खान ने आमिर खान के न्यूड फोटो का मजाक उड़ाया. इवेंट के दौरान एंकर मिनी माथुर ने उनसे पूछा कि क्या ऐसा कोई टैलेंट है,
जो उन्होंने दर्शकों को नहीं दिखाया और हमेशा ही छिपा के रखा है. इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आप मेरे टैलेंट के बारे में पूछ
रही हैं या 'पीके' के पोस्टर के बारे में.
गॉट टैलेंट की लॉन्चिंग के दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने आमिर खान का 'टैलेंट' भरा पोस्टर देखा है?
तो शाहरुख़ का जवाब था, 'आपने मुझे तो बोल दिया कि पोस्टर टैलेंट से भरा है, आमिर को जाकर मत कह दीजिएगा कि न्यूडिटी भी टैलेंट है'.