अपने संघर्ष के दिनों को याद करके बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान मुंबई में एक समारोह के दौरान रो पड़े.
आमिर मुंबई में गोदरेज कंपनी के एक कैंपस में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ बातचीत की.
कर्मचारियों से बातचीत के दौरान वे भावुक हो गए और बॉलीवुड में संघर्ष भरे अपने शुरुआती दिनों को याद कर वे रो पड़े.
आमिर अकसर कहते हैं कि वे बहुत भावुक हैं और वे अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं.
गोदरेज के ब्रांड अम्बैसडर आमिर ने कंपनी के करीब 500 कर्मचारियों से बातचीत की.
गोदरेज के कार्यक्रम के दौरान आमिर खान.
गोदरेज के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए आमिर खान.
आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे थे.
कंपनी के मालिक आदी गोदरेज के साथ आमिर खान.