हत्या के आरोपों में फंसे रेस्लर सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रेलवे ने सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया है, सुशील कुमार सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर तैनात थे. उधर सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. आज सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम भी ले जाया गया और वहां उस दिन की वारदात पर सवाल जवाब किए गए. क्राइम ब्रांच की टीम सुशील के मॉडल टाउन के फ्लैट पर भी पहुंची. इसी फ्लैट को लेकर सारा झगड़ा हुआ था और मारपीट में दूसरे पहलवान सागर की जान चली गई. इसी हत्याकांड में सुशील को गिरफ्तार किया गया है. देखें
Decorated wrestler Sushil Kumar faced another setback as the 2-time Olympic medalist was suspended from his job with the Indian Railways until further notice. The decision comes after Sushil was arrested on Sunday in connection with the murder of a 23-year-old wrestler, Sagar Rana in Delhi.