scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में हिंसक झड़प, TMC पर BJP ने लगाए गंभीर आरोप

West Bengal में हिंसक झड़प, TMC पर BJP ने लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में हिंसक झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही है. बांकुरा में देर शाम दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई. मारपीट में बीजेपी के 6 और टीएमसी के 4 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल सोनामुखी में बीजेपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. बीजेपी का आरोप है कि कार्यक्रम को बंद कराने के लिए टीएमसी के गुंडे वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी. हालांकि टीएमसी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. इस वीडियो में देखें टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हिंसक झड़प.

Violent clashes broke out between TMC and BJP workers in West Bengal's Bankura. Around 6 BJP and 4 TMC workers got injured in the clashes. The BJP has accused TMC workers of initiating chaos at BJP's event, organised in Sonamukhi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement