पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक तकरार और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बंगाल में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं बची है. बंगाल गवर्नर ने कहा कि संविधान की आत्मा का ध्यान रखें, भारत एक है उसका नागरिक है. अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए. मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना चाहिए. देखें वीडियो.
Bengal Governor Jagdeep Dhankhar, condemning Chief Minister Mamata Banerjee's comments after an attack on BJP chief JP Nadda's convoy, asked her to withdraw them and warned today: "Please don't play with fire".Mr Nadda's convoy was attacked with bricks, stones and sticks near Kolkata on Thursday afternoon. Watch the video.