scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: सर्द मौसम में राजधानी में जमकर हुई बारिश, ओले गिरिने का अलर्ट

Weather Update: सर्द मौसम में राजधानी में जमकर हुई बारिश, ओले गिरिने का अलर्ट

मौसम ने कहर ढा रखा है. कड़ाके की सर्दी में सिहरते उत्तर भारत पर अब बारिश की मार भी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल करीब तीन घंटे तक बारिश हुई. आज भी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश पंजाब-हरियाणा के साथ पहाड़ी इलाकों में भी यही हालात दिखे. वहीं पंजाब हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट है. दो-तीन दिनों तक बारिश के दौर के बाद फिर से शीतलहर का प्रकोप शुरु हो जाएगा, यानि सर्द आफत का फिलहाल कोई अंत नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Intense rain, thunder and lightning lashed the city on Sunday, throwing life out of gear in several parts of the Capital. More rain, as well as hailstorm and thunderstorms are expected till Tuesday, according to the India Meteorological Department (IMD).

Advertisement
Advertisement