दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि जहां भी अतिरिक्त टैंकरों की जरूरत है, वहां अगले 24 घंटे में नया असेसमेंट किया जाए और टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए. जब तक पानी का प्रोडक्शन नहीं बढ़ता, तब तक टैंकरों के जरिए ही पानी की सप्लाई होगी.