प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन कर बधाई दी. इस फोन कॉल को भारत और अमेरिका के रिश्तों में आई खटास को कम करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर दिल्ली में छठे राउंड की बातचीत के बीच दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बातचीत क्या रिश्तों को नरम करेगी?