scorecardresearch
 
Advertisement

समंदर में उतरा 75% स्वदेशी युद्धपोत INS मोरमुगाओ, राजनाथ सिंह ने नौसेना को किया समर्पित

समंदर में उतरा 75% स्वदेशी युद्धपोत INS मोरमुगाओ, राजनाथ सिंह ने नौसेना को किया समर्पित

समंदर में उतर गया है चीन का काल. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के सबसे विध्वंसक युद्धपोतों में से एक आईएनएस मोरमुगाओ को नौसेना को समर्पित कर दिया है. ये युद्धपोत ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी मिसाइलों से लैस है. दुश्मन का राडार आसानी से मोरमुगाओ को लोकेट नहीं कर पाएगा. युद्ध पोत पर एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर भी मौजूद है.

Union Defense Minister Rajnath Singh has dedicated one of India's most destructive warships, INS Mormugao, to the Navy. This warship is equipped with missiles like BrahMos and Barak-8. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement