सागर धनखड़ मर्डर में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार से पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के मुताबिक, सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, गैंगेस्टर के साथ संबंधों को लेकर सुशील कुमार मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि ओलंपियन, स्टार रेसलर, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुशील कुमार किसी पेशेवर मुजरिम की तरह दिल्ली के मॉडल टाउन थाने की हवालात में फर्श पर बैठे रो रहे थे. जब बाहर की कार्रवाई और दौरों के बाद पुलिस की टीम उन्हें लेकर मॉडल टाउन थाने के हवालात तक पहुंची, तो सुशील के आंसुओं का पैमाना छलक गया. हवालात के अंदर पहुंचते ही सुशील रोने लगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two-time Olympic medallist Sushil Kumar, arrested in connection with the Chhatrasal Stadium brawl case that led to the death of a wrestler, was interrogated for almost four hours, the Delhi Police said. The police said that Kumar started crying as soon as he was lodged in the police lock-up. Watch the video for more information.