प्रधानमंत्री मोदी के उस रोडशो की एक झलक देखें, जिसमें 2024 के लोक सभा चुनाव का रोडमैप छिपा हुआ है. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक किलोमीटर लंबा रोड-शो किया और इसके बाद वो बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. सोमवार से शुरू हुई बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिशन 2024 और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में पीएम मोदी, 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 37 राज्यों, और केंद्रशासित प्रदेशों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया.
Prime Minister Narendra Modi held a roadshow in Delhi ahead of a key national executive meeting of the BJP in the national capital. BJP chief JP Nadda addressed the National Office Bearers' meeting before the grand roadshow. Is it giving any sign of roadmap for BJP to 2024 elections? Watch this video.