scorecardresearch
 
Advertisement

कम उम्र के बच्चों को Cough Syrup देना हो सकता है खतरनाक, हो जाएं सावधान

कम उम्र के बच्चों को Cough Syrup देना हो सकता है खतरनाक, हो जाएं सावधान

क्या आपको पता है कि बच्चों को कफ सीरप पिलाना खतरनाक साबित हो सकता है? हाल में अफ्रीकी देश गांबिया में कफ सीरप पीने से 66 बच्चों की मौत हो गई थी और बड़ी बात ये है कि ये सीरप भारत की ही एक फार्मा कंपनी ने बनाया था. इस कंपनी का नाम है मैडन फार्मासुटिकल लिमिटेड और अभी भारत में इस कम्पनी के अलग अलग ठिकानों पर लगातार रेड की जा रही है. हरियाणा के सोनीपत में स्थित जिस लैब में इस कम्पनी के द्वारा ये कफ सीरप बनाया जाता था, उस पर पुलिस ने नोटिस चिपका दिए हैं, जिन पर ये लिखा है कि जांच पूरी होने तक ये कम्पनी अपना कोई भी खांसी का सीरप बाज़ार में नहीं बेच सकती. ऐसे में इस वीडियो में जानें की कफ सीरप पीने से क्या नुकसान हो सकते हैं.

Do you know that giving cough syrup to babies can be dangerous? Recently, in the African country of Gambia, 66 children died after drinking cough syrup and this syrup was made by a pharma company in India. The name of this company is Madden Pharmaceutical Limited and right now raids are being done continuously at different locations of this company in India. In such a situation, know in this video how consuming cough syrup can be can be harmful?

Advertisement
Advertisement