भारत का नक्शा कहता है कि देश में आमतौर पर नॉनवेज खाने वाले बहुसंख्यक हैं. दिल्ली में 63.2% लोग नॉनवेज खाते हैं. उत्तर प्रदेश में 55% लोग, मध्य प्रदेश में 51% लोग नॉनवेज खाते हैं. महाराष्ट्र में 59% लोग. इस वीडियो को देखें और जाने अन्य राज्यों का हाल. बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा इस मीट बैन को पूरे देश में लागू करने की मांग करने लगे है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संविधान से मिली आजादी की दलील के साथ लिखती हैं कि जब चाहूं मीट खा सकती हूं. दुकानदार को भी दुकान चलाने की आजादी है.
The statistic suggests that the majority of the people all over India eat non-veg. More than 63% of people in Delhi consume non-veg. Watch this video to see the percentage of nonvegetarians in various states of India.