जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा की घटनाओं से रांची बुरी तरह प्रभावित हुआ. यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भीड़ आमने - सामने आ गई. पथराव और फायरिंग में जख्मी 2 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में आज किसी हिंसा की खबर नहीं है लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं है. एक दिन पहले करीब 2 घंटे से ज्यादा हुई हिंसा और पत्थरबाजी के बाद रांची में तनाव अब भी बरकरार है. धारा 144 लागू है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में रहें. बाहर से आने वालों को पूछताछ के बाद ही आने-जाने की इजाजत दी जा रही है. देखें वीडियो.
No violent incident has been reported in Ranchi after irate protesters swept through parts of the city on Friday, pelting stones and committing arson. Watch this video to know more.