scorecardresearch
 
Advertisement

Indians' Evacuation from Ukarine: यूक्रेन से भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू, आज दिल्ली आएगी पहली फ्लाइट

Indians' Evacuation from Ukarine: यूक्रेन से भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू, आज दिल्ली आएगी पहली फ्लाइट

Russia-Ukraine News: रूस और यूक्रेन अब युद्ध के बेहद करीब हैं. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के 2 हिस्सों को अलग देश के रूप में मान्यता देकर युद्धघोष कर दिया है. इस फैसले के बाद नाटो देश गुस्से में हैं. यूक्रेन ने रूस के फैसले को शांति बहाली की कोशिशों को झटका बताया है. उधर अमेरिका, यूरोपीय संघ ने कई पाबंदियों का एलान कर दिया है. वहीं इस संकट को लेकर आज यूक्रेन की राजधानी कीव से पहली उड़ान दिल्ली के लिए पहुंचेगी. बता दें कि यूक्रेन से भारत के लोगों को भारत लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट जो यूक्रेन की राजधानी कीव गई थी वह आज रात 10.15 तक दिल्ली में लैंड करेगी. देखिए.

The mission to bringing back the Indian citizens from Ukraine has started. The first of the three Air India flights to Ukraine that will bring back Indians amid the Russia-Ukraine crisis took off from the IGI Airport in New Delhi at 7:36 am. Watch.

Advertisement
Advertisement