scorecardresearch
 
Advertisement

'ह‍िंदू समाज बंटा रहे, इसके ल‍िए चल रहीं कोश‍िशें', देखें RSS प्रमुख का पूरा बयान

'ह‍िंदू समाज बंटा रहे, इसके ल‍िए चल रहीं कोश‍िशें', देखें RSS प्रमुख का पूरा बयान

विजयादशमी के दिन नागपुर में आयोजित किए गए संघ के कार्यक्रम में मोहन भागवत उपस्थित रहे. मोहन भागवत ने पहले शस्त्र पूजन किया. इसके बाद मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. मोहन भागवत ने इस दौरान कहा कि विभाजन की टीस अबतक नहीं गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियों को इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए जिससे की आने वाली पीढ़ी भी अपने आगे की पीढ़ी को इस बारे में बताए. भागवत ने ये भी कहा कि ह‍िंदू समाज बंटा रहे, इसके ल‍िए कोशिशें की जा रही हैं. देखें

Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat on Friday was speaking at a function to celebrate Vijayadashmi in Nagpur, Maharashtra. From the Taliban to OTT, to the increasing use of narcotics in the country, Bhagwat addressed various topics during his speech. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement