scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case आखिर रिया को क्यों मिला घर से लेकर DRDO तक सुरक्षा घेरा?

Sushant Singh Case आखिर रिया को क्यों मिला घर से लेकर DRDO तक सुरक्षा घेरा?

इस वक्त मुंबई में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती मौजूद हैं. शोविक मौजूद है. साथ ही पिठानी, नीरज और सैमुअल से भी पूछताछ का दौर जारी है. सीबीआई की जांच का आज 9वां दिन है. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का लगातार दूसरा दिन. सुशांत केस में सीबीआई के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. रिया अपने घर से निकलीं. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए. रिया को डीआरडीओ लाया गया. ये पांच तस्वीरें आज की हैं. सवालों की एक और लिस्ट के साथ सीबीआई आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. उनसे करीब डेढ़ बजे से सवाल जवाब का दूसरा दौर चल रहा है. इन सबके बीच रिया के डीआरडीओ दफ्तर पहुंचने तक कैसे ड्रामा हुआ. आपको दिखाते हैं. देखें खास कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement