scorecardresearch
 
Advertisement

3 क्विंटल गेहूं में 1 तोला सोना! Rakesh Tikait ने बताया MSP का फॉर्मूला

3 क्विंटल गेहूं में 1 तोला सोना! Rakesh Tikait ने बताया MSP का फॉर्मूला

आंदोलन के बीच किसानों का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके राकेश टिकैत ने MSP को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने आजतक के विशेष कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा है कि MSP के लिए महेंद्र टिकैत का 'टिकैत फ़ॉर्मूला' लागू किया जाए. टिकैत फ़ॉर्मूला के अंतर्गत उन्होंने गेहूं का दाम सोने के साथ जोड़ दिया और कहा कि जिस गति में सोने की कीमत बढ़े, उसी दर से गेहूं के दाम भी बढ़ें. टिकैत ने कहा कि '3 क्विंटल गेहूं (300 किलोग्राम) की कीमत 1 तोले (10 ग्राम) सोने के बराबर कर दी जाए.'' देखें वीडियो.

In an exclusive interaction with AajTak Rakesh Tikait has given Tikait formula of MSP. Rakesh Tikait said that the price of wheat should be connected to that of gold. He said that price of wheat should increase with the price of the gold. Watch the video.

Advertisement
Advertisement